संगरूर में ट्रक ने युवक को कुचल दिया है। जिससे उसकी इलाज के दोरान मौत हो गई। युवक सर्विस रोड पर पैदल जा रहा था। वहीं आरोपी ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है।
.
घटना शहर से गुजरने वाले बठिंडा-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर नए बस स्टैंड के पास हुई है। मृतक की पहचान सतनाम सिंह निवासी रविदास कॉलोनी के नाम से हुई है।
एएसआई चमकौर सिंह ने बताया कि सतनाम सिंह पटियाला रोड पर नए बस स्टैंड के पास सर्विस रोड पर पैदल जा रहा था, तभी वहां से गुजर रहे एक ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे संगरूर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।