संगरूर जिले के भवानीगढ़ में बठिंडा-जीरकपुर नेशनल हाईवे पर बलियाल रोड कट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मोटरसाइकिल और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
.
राहगीरों ने भिजवाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार हादसे में स्कूटी सवार नदामपुर के बुजुर्ग मेघ सिंह और मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात व्यक्ति घायल हो गए। घटना उस समय हुई, जब संगरूर की तरफ जा रही बाइक बलियाल रोड कट के पास बलियाल की तरफ से आ रही स्कूटी से टकरा गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घायल मेघ सिंह को 108 एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मोटरसाइकिल सवार घायल को उसके साथी ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों घायलों का इलाज जारी है। वहीं सरकारी अस्पताल डॉक्टरों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया है।