Homeउत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर में शिक्षकों ने OPS बहाली के लिए किया प्रदर्शन: काली...

संतकबीरनगर में शिक्षकों ने OPS बहाली के लिए किया प्रदर्शन: काली पट्टी बांधकर जताई नाराजगी, बोले- पुरानी पेंशन के बिना उनका भविष्य असुरक्षित है – Sant Kabir Nagar News



संतकबीरनगर में माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने जगदगुरु शंकराचार्य विद्यालय इंटर कॉलेज में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर अपना आक्रोश जाहिर किया और एनपीएस-

.

चेतन गुट के शिक्षक नेता गोपाल सिंह ने बताया कि एनपीएस और यूपीएस योजनाओं का विरोध लम्बे समय से जारी है। इस संघर्ष को अब और भी तेज किया जा रहा है। संगठन के निर्देशानुसार सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर मांग उठाई। पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है और इसके बिना उनका भविष्य असुरक्षित है।

आगामी पांच दिनों तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके बाद 26 सितंबर को देशभर के जिला मुख्यालय पर बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले 2005 के बाद से नियुक्त सभी अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक ओपीएस बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पहले सरकार एनपीएस योजना लेकर आई थी। जिसे कर्मचारियों ने सिरे से नकार दिया। अब सरकार यूपीएस योजना लेकर आई है। जिसका भी विरोध जारी है।

एनपीएस और यूपीएस में भविष्य सुरक्षित नहीं
गोपाल सिंह ने कहा कि एनपीएस और यूपीएस योजनाओं से कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। अगर ओपीएस बहाल नहीं होती तो 26 सितंबर को प्रदेश और जिला मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान चमन सिंह, शिल्पी, जेपी सिंह, मनीषा वर्मा, दिव्या भारती, लालबहादुर भारती, दिनेश कुमार चौहान, अमित पांडेय, सतपाल मौर्य समेत कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version