सनी गुप्ता, संभल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संभल डीएम-एसपी ने अवैध कब्जे का किया निरीक्षण।
संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई ने चंदौसी में एक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने चंदौसी कोतवाली के वारिस नगर में नगर पालिका की 6 बीघा जमीन का निरीक्षण किया। इस जमीन पर अवैध रूप से एक मस्जिद और कई मकान बना लिए गए थे।
पूरा मामला संभल की नगर पालिका परिषद चंदौसी के मोहल्ला वारिस नगर का है। चंदौसी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न होने के बाद शिकायत के आधार पर दम उक्त स्थान का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। डीएम ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए सभी दस्तावेजों की जांच का आदेश दिया है। साथ ही अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। डीएम के इस आदेश से इलाके में हड़कंप मच गया है।
अधिकारियों की यह कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। नगर पालिका की भूमि पर किए गए इस अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन गंभीर है और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम चंदौसी निधि पटेल एवं तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि यहां जो भूमि है नगर पालिका परिषद की है। किसी ने बिना ऑनरशिप के अवैध बैनामे किए थे, जिस पर 34 स्ट्रक्चर बने हुए हैं जिसमें 33 मकान है एक मस्जिद है। तहसीलदार साहब काफी दिनों से इसका सत्यापन कर रहे थे, एसडीएम के पास पहले भी रिपोर्ट आई है, हम प्रत्येक तहसील दिवस पर दो शिकायतों पर मौके पर जाते हैं।
डीएम ने दिए जांच के आदेश।
डीएम ने कहा कि अभी इस पर मौके पर आए हैं दूसरी पर मौके पर जा रहे हैं इन दोनों के अंतर्गत जो भी अतिक्रमित चीज होगी, उसको नियमानुसार ध्वस्त किया जाएगा। यह लगभग साढ़े छह बीघा जमीन है। अतिक्रमण राजस्व एवं नगर पालिका की भूमि पर जहां भी होगा उसी नियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।