पुलिस गिरफ्त में आरोपी रितेश (काली टी-शर्ट), शंकर (बीच में) एवं अंतिम में रोशन।
रतलाम के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओसवाल नगर में अपराधी समीर उर्फ मार्बल पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। सोमवार को आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है।
.
घटना 15-16 मार्च की मध्य रात्रि की है। ओसवाल नगर में समीर उर्फ मार्बल आरोपियों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान विवाद होने पर आरोपी शंकर मईडा, रितेश मईडा और रोशन डागर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल समीर उर्फ मार्बल को उसका दोस्त नारायण मेडा इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा था।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपियों में बदमाश शंकर और रितेश के खिलाफ पूर्व में हत्या का भी केस दर्ज है।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
- रितेश (18) पिता शंभू सिंह मईड़ा निवासी शांतिनिकेतन स्कूल के सामने, ओसवाल नगर।
- रोशन (18) पिता सतीश डागर निवासी रेलवे पटरी के पास, सुभाष नगर (हाल मुकाम भोलेनाथ मंदिर के पास, ओसवाल नगर)।
- शंकर (19) पिता मांगीलाल मईड़ा निवासी ओसवाल नगर रतलाम।