जहानाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना साहोविगहा बाजार के पास की है। मृतक की पहचान घोसी थाना क्षेत्र के गडरिया बीघा निवासी पवन कुमार के बेटे गोलू कुमार उर्फ प्रिंस कुमार(19) के रूप में हुई है। घायल की
.
दोनों मोटरसाइकिल से अपने चचेरे भाई की बारात में औरंगाबाद जा रहे थे। गांव की नहर के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रिंस कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। नीतीश कुमार को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
फरार चालक की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। फरार ट्रक की तलाश की जा रही है। पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।