भोजपुर जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर मोड़ के समीप शनिवार की रात बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार एक रोहतास निवासी युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
.
घटना बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। युवक के मौत के बाद परिवार वालों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मृत युवक रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकर गांव वार्ड नंबर 11 निवासी राम नाथ राम के 32 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राम है।
सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
दोस्त के घर घूमने गया था, एक्सीडेंट से गई जान
मृत युवक के दोस्त ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि धर्मेंद्र होली को लेकर शनिवार को करीब दस बजे अपने गांव से एक दोस्त एक साथ बाइक से सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव किसी दूसरे दोस्त के घर घूमने के लिए गया हुआ था।
करीब तीन के आस-पास उसने फोन पर बताया कि वो गांव कुछ देर में आ जाएगा लेकिन बहुत देर बीत जाने के बाद नहीं आने पर हमलोगों ने उसके मोबाइल पर दुबारा फोन लगाया तो फोन नहीं लगा। इसी बीच गांव के कुछ लोगों से जानकारी मिली कि एक युवक का एक्सीडेंट हुआ है, उसे एंबुलेंस से पीरो अस्पताल भेजा गया है।
जिसके बाद हमलोग पीरो अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उसके बाद हमलोगों को आरा सदर अस्पताल भेजा गया। यहां हमलोगों ने देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। इसके पश्चात इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी है।
पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया । बताया जाता है कि मृतक के घर में पत्नी सबिता देवी और एक बेटा शांत कुमार व एक बेटी शांति कुमारी है। अपने दो भाई राम एवं सिकन्दर राम और एक बहन प्रमिला देवी से दूसरे स्थान पर था ।