Homeराज्य-शहरसतना में 5 अवैध क्लीनिक ​​​​​​​सील: बिना डिग्री के कर रहे...

सतना में 5 अवैध क्लीनिक ​​​​​​​सील: बिना डिग्री के कर रहे थे मरीजों का इलाज; स्वास्थ्य विभाग के साथ एसडीएम ने की छापेमारी – Satna News


सतना जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। शनिवार को रघुराजनगर एसडीएम राहुल सिलाडिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बल ने छापेमारी करते हुए पांच क्लीनिकों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। इस कार्रवाई के बा

.

बिना डिग्री और पंजीयन के चल रहे थे क्लीनिक

राजेंद्र नगर गली नंबर-2 में स्थित श्री साई क्लीनिक में जांच के दौरान न तो वैध चिकित्सकीय डिग्री पाई गई और न ही अन्य प्रमाणित दस्तावेज मिले। यहां एक सफाईकर्मी मरीजों का उपचार और दवाओं का वितरण करता पाया गया। मरीजों से ली गई फीस और दवाओं का रिकॉर्ड जब्त कर क्लीनिक को सील कर दिया गया।

ये क्लीनिक भी सील

शंकर क्लीनिक, बस स्टैंड: एलोपैथिक दवाइयां बिना किसी पंजीकृत चिकित्सक की उपस्थिति में वितरित की जा रही थीं।

शंभू हॉस्पिटल, माधवगढ़: संचालक के पास केवल बीएससी और एमए की डिग्री थी, क्लीनिक रजिस्ट्रेशन भी नहीं था।

दीप नारायण, गर्ग क्लीनिक: वैध चिकित्सा डिग्री और रजिस्ट्रेशन का अभाव, तत्काल प्रभाव से सील।

दोलन क्लीनिक, माधवगढ़: कथित बंगाली चिकित्सक द्वारा अवैध तरीके से उपचार, भारी मात्रा में इंजेक्शन और दवाइयां बरामद, दो मरीजों को सरकारी अस्पताल भेजा गया।

क्लीनिक से सील किए गए सामान।

धारा 41 के उल्लंघन पर की गई कार्रवाई

सभी क्लीनिकों पर क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट्स (रजिस्ट्रेशन एवं रेगुलेशन) एक्ट, 2010 की धारा 41 का उल्लंघन पाया गया। इस आधार पर सभी प्रतिष्ठानों को सील किया गया और प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। कार्रवाई में इंजेक्शन के अवैध प्रयोग और लापरवाहीपूर्ण डिस्पोजल भी सामने आया।

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने का अभियान जारी रहेगा: एसडीएम

एसडीएम राहुल सिलाडिया ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अनियमित और अवैध चिकित्सकीय गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपनाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version