Homeहरियाणामहम मंडी का कृषि मंत्री राणा ने किया निरीक्षण: गेहूं का...

महम मंडी का कृषि मंत्री राणा ने किया निरीक्षण: गेहूं का उठान धीमा, डीसी से की बात, बोले- 4 दिन में समाधान हो जाएगा – meham News



किसानों व आढ़तियों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा।

हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शनिवार को महम अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने गेहूं खरीद प्रबंधों का जायजा लिया और किसानों व आढ़तियों से मुलाकात की। मंडी में गेहूं का उठान धीमी गति से होने पर मंत्री ने रोहतक के जिला उपायुक्त से चर्चा की।

.

डीसी ने जल्द उठान के निर्देश दिए। राणा ने बताया कि प्रदेश की कई मंडियों में तुलाई की समस्या है। किसानों को समय पर भुगतान के मुद्दे पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे किसी को परेशानी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि पहले गेहूं की कटाई का सीजन लंबा चलता था।

अधिक गेहूं आने से व्यवस्था प्रभावित

अब 15 दिन में ही सारा गेहूं मंडियों में आ जाता है। एकसाथ अधिक गेहूं आने से व्यवस्था प्रभावित होती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले 3-4 दिन में मंडियों से गेहूं का उठान करवा दिया जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले पर मंत्री ने कहा कि निहत्थे लोगों पर हमला किसी धर्म में उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार के बिना ऐसा हमला संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में विदेश नीति सरकार नहीं, सेना बनाती है। भारत पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version