Dreaming Alive Person Dead : सपने सिर्फ आंखों का खेल नहीं होते. ये हमारी सोच, भावनाओं और कभी कभी आने वाले वक्त के संकेत भी हो सकते हैं. कई बार हम ऐसा सपना देखते हैं जिसमें कोई जिंदा व्यक्ति हमें मृत अवस्था में दिखाई देता है. ऐसा सपना देखने के बाद मन बेचैन हो जाता है और कई सवाल उठते हैं. क्या इसका कोई गहरा मतलब है? क्या यह किसी अनहोनी का संकेत हो सकता है?
सपनों का सीधा संबंध हमारे मन और विचारों से होता है. दिनभर की सोच, किसी घटना का असर या अंदर छुपा डर-ये सभी बातें हमारे सपनों का हिस्सा बन जाती हैं. जब कोई करीबी या परिचित व्यक्ति हमें मृत नजर आता है, तो ये सिर्फ डर नहीं बल्कि कई बार हमारे रिश्तों, हालात या भविष्य से जुड़ा संकेत भी हो सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
यह भी पढ़ें – क्या सच में अविवाहित लड़कियां हनुमान जी की पूजा करें, तो देर से होता है विवाह? जानें क्या कहते हैं पंडित जी?
1. बदलाव का इशारा हो सकता है
ऐसे सपनों को कई बार मानसिक या भावनात्मक बदलाव से जोड़ा जाता है. यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके जीवन में कोई बड़ा मोड़ आने वाला है. यह बदलाव उस व्यक्ति से भी जुड़ा हो सकता है जिसे आपने सपना में देखा है. शायद उसके जीवन में कुछ ऐसा घटने वाला है जो सब कुछ बदल देगा या फिर आपके और उसके रिश्ते में कोई नई शुरुआत होने वाली है.
2. भीतर छुपा डर या चिंता
कई बार हम किसी व्यक्ति को लेकर बहुत ज्यादा फिक्रमंद होते हैं. उसकी सेहत, हालात या भविष्य को लेकर हमारे मन में डर होता है. यही डर हमारे सपनों का रूप ले लेता है और हमें वह व्यक्ति मृत दिखाई देने लगता है. इसका मतलब यह नहीं है कि कुछ बुरा होने वाला है, बल्कि यह आपकी चिंता का नतीजा है.
3. रिश्तों में दूरियां
अगर कोई करीबी हमें सपने में इस हालत में दिखे, तो यह इस बात की ओर भी इशारा कर सकता है कि हमारे और उस व्यक्ति के बीच भावनात्मक दूरी बढ़ रही है. हो सकता है आपने लंबे समय से उस इंसान से ठीक से बात नहीं की हो या आप दोनों के बीच कोई गलतफहमी हो. ऐसे में यह सपना आपको रिश्ते को फिर से समझने और संभालने का मौका दे सकता है.
4. बीमारी या नुकसान का डर
कुछ लोग मानते हैं कि इस तरह का सपना किसी आने वाली परेशानी या बीमारी का संकेत भी हो सकता है. यह जरूरी नहीं कि सपना सच हो जाए, लेकिन यह इशारा जरूर करता है कि आपको अपनी सेहत और अपनों का ध्यान रखने की जरूरत है. कभी कभी मन का डर इस रूप में भी सामने आता है.
यह भी पढ़ें – पहली नजर में ही दिल दे बैठते हैं ये 4 राशि के जातक, इधर उधर की बातों में नहीं करते वक्त बर्बाद, कौन हैं वे राशियां?
5. खुद को मृत देखना
अगर आप खुद को सपने में मृत देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर तनाव बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. आप जिम्मेदारियों से दबे हुए महसूस कर रहे हैं और यही दबाव इस तरह के सपनों में बदल जाता है. यह सपना आपको यह समझाने की कोशिश करता है कि अब वक्त है खुद के लिए सोचने का.