Homeबिहारसमस्तीपुर में जिंदा जले पति-पत्नी: देर रात घर में लगी आग;...

समस्तीपुर में जिंदा जले पति-पत्नी: देर रात घर में लगी आग; मौत से पहले दरवाजा तोड़ने का किया था प्रयास, हाथ में मिली खंती – Samastipur News


समस्तीपुर के मुफस्सिल इलाके में बुधवार देर रात अचानक एक घर में आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत होई है। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

.

मृतक की पहचान लखन सहनी(70) और पूर्णी देवी(65) के तौर पर हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पुत्र तेजू सहनी ने इस घटना को साजिश बताया है। मामला जितवारपुर हकीमाबाद पंचायत का है।

धू-धूकर जला घर।

तेजू ने बताया कि पिताजी राज मिस्त्री का काम करते थे। हमलोग दूसरे घर में थे। पिताजी और मां सड़क किनारे वाले घर में सो रहे थे। देर रात करीब 1:40 बजे ग्रामीणों के शोर मचाने पर मेरी नींद खुली। हमलोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी।

मां और पिताजी की झुलसने से मौत हो चुकी थी। किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। मुझे ऐसा लग रहा है कि किसी ने साजिश के तहत आग लगाई है। आग बुझने के बाद हमलोग अंदर गए तो देखा कि पिताजी के हाथ में खंती था। शायद दरवाजा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे होंगे।

मौत के बाद रोते-बिलखते हुए परिजन।

घटना का कारण स्पष्ट नहीं

पंचायत के मुखिया सुनील कुमार शोले ने बताया कि सूचना मिलते ही अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गया था। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया। अभी तक कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।

घर का सारा सामान जलकर राख।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, एएसपी संजय पांडे ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। अपने स्तर से सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रहे हैं। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अगर कहीं से भी इसमें हत्या की आशंका बनती है, तो जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे।

परिवार के साथ मृतक पूर्णी देवी(फाइल तस्वीर)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version