समस्तीपुर में होली के दिन एक दुखद घटना सामने आई। वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर निवासी 24 वर्षीय संजन कुमार की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। संजन किशनपुर रेलवे स्टेशन के पास जय माता दी बेकरी चलाता था।
.
शुक्रवार को दुकान पर होली खेलने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वारिसनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की गई। मृतक के परिजन ने बताया कि वह उनके साथ होली खेलकर घर जा रहा था। अचानक दुर्घटना की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।