समस्तीपुर में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी के सामने भाजपा कार्यकर्ता कुर्सी के लिए आपस में भिड़ गए। हालांकि मंत्री ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में भाजपा का कोई भी
.
मीटिंग के दौरान हंगामा करते भाजपा कार्यकर्ता।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी समस्तीपुर आए हुए थे। समस्तीपुर परिषदन में वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान एक भाजपा नेता के लिए भाजपा के ही एक सीनियर लीडर ने एक कार्यकर्ता को कुर्सी से उठाते हुए कुर्सी खाली करने को कहा। इसी बात पर वार्ड आयुक्त और भाजपा नेता सुजय कुमार गुड्डू नाराज हो गए। भाजपा कार्यकर्ताओं के ही हस्तक्षेप पर मामला को शांत कराया।
भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम सहनी से पूछा गया तो वह दल का अंदरूनी मामला कहते हुए सवाल टाल गई। उधर, चर्चा है कि इस मामले में कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हो सकती है।