Homeबिहारसमस्तीपुर में शॉर्ट-सर्किट से 18 घर जले: तेज हवा के कारण...

समस्तीपुर में शॉर्ट-सर्किट से 18 घर जले: तेज हवा के कारण फैली लपटें, गांव के लोग रामनवमी मेला देखने गए थे – Samastipur News


बिहार के समस्तीपुर जिले में शॉर्ट-सर्किट से हादसा हो गया। विद्यापतिनगर प्रखंड के गढ़सिसई पंचायत के सहनी टोल में करीब 18 घर जलकर राख हो गए।

.

घटना रामनवमी के दिन दोपहर करीब 2 बजे की है। कुंदन सहनी के घर में अचानक शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। पछुआ हवा की वजह से आग की लपटें तेजी से फैली।

घटना के समय अधिकतर लोग मेला देखने गए हुए थे। आग इतनी भयानक थी कि लोग न तो घर का सामान निकाल पाए और न ही आग पर काबू पा सके। दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही करीब 18 घर जल चुके थे।

आग बुझाने में लगे ग्रामीण।

10 लाख रुपए के नुकसान की आशंका

रामनाथ सहनी, कुंदन सहनी, रोहित सहनी, वासुदेव सहनी, गनेशी सहनी, उषा देवी, गुलबिया देवी, फूलकुमारी देवी, कलेश्वरी सहनी, रामदयाल सहनी और नथुनी सहनी समेत कई परिवारों के घर प्रभावित हुए। घरों में रखा राशन, बर्तन और अन्य सामान जलकर राख हो गया। अनुमान है कि करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

अंचल पदाधिकारी कुमार हर्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हल्का कर्मचारी अभिमन्यु कुमार को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version