Homeबिहारसमस्तीपुर में संदिग्ध हालत में BPSC शिक्षिका की मौत: रविवार देर...

समस्तीपुर में संदिग्ध हालत में BPSC शिक्षिका की मौत: रविवार देर रात अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान – Samastipur News


समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर के एक प्राइमरी स्कूल में कार्यरत BPSC शिक्षिका की संदिग्ध स्थिति में रविवार रात मौत हो गई। मृतक शिक्षिका की पहचान रोहतास जिले के सासाराम के मोहद्दीगंज गांव निवासी जमुना सिंह की बेटी डिंपल कुमारी (28) के रूप में की गई

.

पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजन

मौत का कारण स्पष्ट नहीं

शिक्षिका के छोटा भाई राजेश कुमार ने बताया कि सरकारी नौकरी होने के बाद वह मोहिउद्दीन नगर के सुधीर कुमार झा के मकान में किराए पर रह रही थी। वहीं से स्कूल आना जाना करती थी। शुरू में उनकी छोटी बहन भी उसके साथ रहती थी, लेकिन होली में दोनों घर लौटी, इसके बाद छोटी बहन घर पर ही रह गई और वह नौकरी के लिए समस्तीपुर आ गई। रात मकान मालिक ने फोन पर बताया कि उनकी बहन शिक्षिका डिंपल की तबीयत काफी खराब है। इसके बाद वह अपने चचेरे भाई के साथ समस्तीपुर पहुंचे तो उनकी बहन की स्थिति काफी खराब थी। वह बेहोशी की स्थिति में थी। उसे लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। मौत किस कारण से हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं है। मौत के बाद स्कूल प्रशासन को सूचना दिए जाने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

क्या बोलें जिला शिक्षा पदाधिकारी

जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्राइमरी स्कूल की एक BPSC शिक्षिका की मौत की सूचना मिली है। उनके परिजन शव पोस्टमार्टम के लिए ले गए हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। विभागीय उच्च अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version