सरगुजा संभाग में गुरुवार शाम तेज हवाएं चलीं और जमकर बारिश हुई। बलरामपुर जिले के साथ ही सरगुजा जिले में कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे। शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है।
.
इससे पहले, सरगुजा में बुधवार के बाद गुरुवार को भी बादल छाए रहे। गुरुवार शाम चार बजे से मौसम ने करवट बदली और संभाग के बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, कोरिया, एमसीबी जिलों में जमकर बारिश हुई। बलरामपुर, सरगुजा और सूरजपुर में कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं। अधिकांश स्थानों पर रुक-रुककर दो घंटे से बारिश हो रही है।
सरगुजा संभाग में गुरुवार को बारिश के साथ गिरे ओले
बारिश के कारण गिरा अधिकतम और न्यूनतम तापमान
संभाग में बुधवार के बाद गुरुवार को भी बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। गुरुवार को भी दिन का तापमान करीब 36 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। गुरुवार शाम को हुई बारिश से शुरुआती गर्मी से राहत मिली है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है।
शुक्रवार को भी बारिश का अनुमान
मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार, 8 अप्रैल से एक विक्षोभ सक्रिय हुआ है। वहीं, पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु के बीच द्रोणिका प्रभावी है, इस वजह से पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है। इसके असर से आज भी सरगुजा संभाग का मौसम प्रभावित रहेगा। इस दौरान तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है।
ओलावृष्टि और बारिश से किसानों को नुकसान
मौसम में बदलाव और बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो गई है। ऐसे में जहां ओलावृष्टि हुई है, वहां तैयार फसलों और आम, लीची के फलों को नुकसान हुआ है।
बारिश और ओलावृष्टि के कारण महुआ को भी नुकसान पहुंचा है। महुआ का सीजन समय से पूर्व समाप्त हो जाने का अनुमान है। तेज हवाओं के कारण भी फसलों और फलों को नुकसान हुआ है।