Homeपंजाबसरस्वती और यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए 28 फरवरी तक करें अप्लाई -...

सरस्वती और यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए 28 फरवरी तक करें अप्लाई – Ludhiana News


लुधियाना| ऑल इंडिया काउंसिल अॉफ एजुकेशनल रिसर्च व ट्रेनिंग (एआईसीटीई) द्वारा गर्ल स्टूडेंट्स के लिए सरस्वती और स्टूडेंट्स के लिए यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की तारीख 28 फरवरी तक की गई है। सरस्वती स्कॉलरशिप स्कीम के लिए बीबीए, बीसीए और बीएमएस डिग्री

.

इसका मकसद टेक्नीकल शिक्षा को प्रोत्साहित करना है।इसके लिए डिग्री कोर्स के फर्स्ट इयर में पढ़ रही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकती हैं। जिनकी पारिवारिक आमदनी सालाना 8 लाख से कम हो। इसके लिए उन्हें राज्य सरकार से वैध इनकम सर्टिफिकेट हासिल करना होगा। इसके तहत 3110 स्कॉलरशिप दी जाएगी। जिसमें पंजाब में कुल 129 स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप में स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए सालाना 25 हजार रुपये तीन साल के लिए मिलेंगे। जिसमें कॉलेज फीस, कंप्यूटर, स्टेशनरी, किताबें, उपकरण और सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए खर्च किया जा सकता है।

स्टूडेंट्स के खाते में सीधे यह स्कॉलरशिप भेजी जाएगी। स्टूडेंट्स को इसके लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करना होगा। संस्थान द्वारा ऑनलाइन एप्लिकेशन को वेरिफाई करने के बाद एआईसीटीई द्वारा स्क्रूटनी की जाएगी। स्टूडेंट्स का चुनाव मैरिट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें बारहवीं में हासिल अंकों के आधार पर चुनाव किया जाएगा। स्टूडेंट को अगले साल स्कॉलरशिप तभी हासिल होगी जब वो अगली क्लास में प्रमोट होते हैं। फेल होने पर स्कॉलरशिप नहीं जारी होगी। वहीं, यशस्वी(यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप व होलिस्टिक अकेडेमिक स्किल्स वेंचर इनीशिएटिव) के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बैचलर कर रहे स्टूडेंट्स आवेदन के लिए योग्य होंगे।

यह स्कॉलरशिप मैरिटोरियस स्टूडेंट्स को दी जाती है जिसमें कोर इंजीनियरिंग ब्रांच वाले स्टूडेंट्स ही योग्य होते हैं। इसमें सिविल, कैमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्यूनिकेशन, मकेनिकल, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के कोर्स शामिल हैं। डिग्री या डिप्लोमा के पहले साल में पढ़ रहे स्टूडेंट्स आवेदन के योग्य होंगे।

लेट्रल एंट्री के जरिए दाखिल हुए स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप में डिग्री कोर्स के लिए हर साल 50 हजार, डिप्लोमा के लिए हर साल 30 हजार की स्कॉलरशिप दी जाएगी। आवेदन के लिए को https://aicte-india. org/schemes/students -development-schemes पर विजिट करना होगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version