एक्टिवा की डिक्की का लॉक तोड़कर कैश व गहने चोरी किए हैं।
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। सराफा के एक कारोबारी की एक्टिवा का लॉक तोड़कर चोर एक लाख रुपए नकद और दो लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गए। घटना गोल पहाड़िया स्थित कंचन ज्वेलर्स के बाहर की है, जब कारोबारी दुक
.
घटना का पता उस समय चला जब कारोबारी ने डिक्की खोली तो नकदी व जेवर गायब थे। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
दुकान के अंदर पानी का कैंपर रखने गए और हो गई चोरी शहर के जनक गंज थाना क्षेत्र स्थित साहिबा की बगिया पानी की टंकी के पास तिघरा रोड निवासी देवकी नंदन उर्फ प्रमोद सोनी पुत्र श्रीकृ़ष्ण सोनी सराफा कारोबारी हैं। उनकी गोल पहाड़िया पर कंचन ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। रोज की तरह दुकान का काम खत्म करने के बाद उन्होंने जेवर व कैश का बैग निकालकर एक्टिवा की डिक्की में रख लिया।
दुकान के बाहर रखे पानी के कैंपर को अंदर रखने व ताला लगाने चले गए। करीब एक मिनट बाद वह वापस आए और एक्टिवा स्टार्ट करने से पहले उन्होंने एक्टिवा की डिक्की खोली तो लॉक टूटा हुआ था। वहीं उसके अंदर रखे जेवर व नकदी का बैग गायब था। मामला समझ में आते ही उनके होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचाया तो आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। CCTV कैमरे से मिला सुराग पुलिस ने जब वहां पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला है कि जिस समय कारोबारी रूपए गाड़ी की डिक्की में रख रहा था, उस समय करीब चार से पांच बदमाश उनकी एक्टिवा के पास थे, जिससे पुलिस का मानना है कि इनके द्वारा ही वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदेहियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले में जनकगंज थाना पुलिस का कहना है कि एक सराफा कारोबारी की दोपहिया वाहन की डिक्की तोड़कर चोर नकदी व जेवर पार किए है। फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है ।