कड़ाके की ठंड ने रोकी काम की रफ्तार।
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह से थाम दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। गुरुवार की सुबह से छाए घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कुछ
.
पिछले तीन दिनों से सूर्य के दर्शन न होने के कारण लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ रहा है। बुधवार को दिन में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग दिनभर घरों में दुबके रहे। बाजारों में दुकानें तो खुली रहीं, लेकिन ग्राहकों की संख्या नगण्य रही। शाम होते ही ठंडी हवाओं के साथ गलन और बढ़ गई, जिससे लोगों ने जल्द ही घरों का रुख कर लिया।
ग्रामीण इलाकों में लोगों को सुबह से ही अलाव का सहारा लेना पड़ा। किसानों की दिनचर्या भी बुरी तरह प्रभावित हुई। कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण वे न केवल देर से खेतों में पहुंचे, बल्कि काम करने से भी बचते नजर आए। रात में घने कोहरे के कारण पशुओं की देखभाल में भी उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की स्थिति बनी रहने की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें।