Homeराज्य-शहर'सांवरिया सेठ को डंकों बाजे' भजन पर झूमे भक्त: चित्तौड़गढ़ के...

‘सांवरिया सेठ को डंकों बाजे’ भजन पर झूमे भक्त: चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा ने दी प्रस्तुती – Agar Malwa News


आगर मालवा में सनातन सेवा समिति की ओर से आयोजित भव्य भजन संध्या में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी गई। सोमवार रात को बैजनाथ महादेव मंदिर के पास स्थित अस्थाई हेलीपैड पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

.

चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा ने कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति दी। उन्होंने सांवरिया सेठ के लोकप्रिय भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गोकुल शर्मा और उनकी टीम ने ‘सांवरिया सेठ दे दे’, ‘म्हारा बैंक को मैनेजर सांवरिया सेठ’ और ‘सांवरिया सेठ को डंकों बाजे’ जैसे भजन प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम स्थल पर सांवरिया सेठ का भव्य दरबार सजाया गया था। श्रद्धालु भजनों के दौरान भक्ति भाव में नृत्य करते दिखाई दिए। आगर शहर और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रात 11:30 बजे कार्यक्रम समाप्त करवाया।

यह आयोजन सांवरिया सेठ के भक्तों के लिए एक विशेष धार्मिक अनुभव साबित हुआ। कार्यक्रम ने शहर में भक्ति और सांस्कृतिक सौहार्द को बढ़ावा दिया। सनातन सेवा समिति के इस आयोजन से स्थानीय लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version