Homeराज्य-शहरसागर में व्यापारी से डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने...

सागर में व्यापारी से डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने हरियाणा में दबिश देकर पकड़ा; लूटे गए रुपयों से खरीद ली थी कार – Sagar News



पुलिस गिरफ्त में डकैती के आरोपी।

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में व्यापारी से 63.50 लाख रुपए की डकैती करने के मामले में फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक कार जब्त की गई है। साथ ही एक सहआरोपी को भी पकड़ा है। मामले में पुलिस थाने लाकर आरोपी से प

.

पुलिस के अनुसार, प्रॉपर्टी ब्रोकर सुनील उर्फ सोनू पिता दुलीचंद लहरवानी निवासी सिंधी कैंप ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि 21 दिसंबर की सुबह अपनी स्कूटी से 45 लाख रुपए लेकर दूसरे व्यापारी को देने जा रहा था।

इस दौरान वह घर से निकलने के बाद जैसे ही ओवरब्रिज पर स्कूटी से पहुंचा तो एक कार स्कूटी के सामने आकर रुक गई, उसमें दो युवक बैठे थे। जैसे ही मैंने स्कूटी रोकी तो एक बाइक मेरे बाजू में आकर खड़ी हो गई। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। मैं कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बदमाश स्कूटी में रखा पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए। बैग में 45 लाख रुपए रखे थे।

वारदात सामने आते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। जांच में पता चला कि डकैती 63.50 लाख रुपए की हुई है। पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की।

कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। लेकिन मुख्य आरोपी अमन उर्फ पूर्वेन्द्र पिता कन्हैया लाल पटेल (22) निवासी ग्राम रामपुर फरार था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए रामपुर समेत अन्य स्थानों पर दबिश दे रही थी।

इसी बीच पुलिस को आरोपी की लोकेशन हरियाणा में मिली। पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंची और आरोपी को धरदबोचा। थाने लाकर पुलिस आरोपी अमन उर्फ पूर्वेन्द्र पटेल से पूछताछ कर रही है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक और वारदात का सहआरोपी पवन पिता इमरत पटेल (22) निवासी कनेरा देव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया है।

आरोपियों से पूछताछ जारी

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि डकैती के मामले में फरार मुख्य आरोपी अमन उर्फ पूर्वेंद्र पटेल और एक सहआरोपी पवन पटेल को बुधवार को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी ने डकैती के रुपयों से कार खरीद ली थी। उक्त कार को भी जब्त किया गया है। साथ ही मामले में अन्य आरोपी भी बनाए गए हैं। जिन्होंने डकैती के पैसे जानते हुए भी अपने पास रखे हैं।

मामले में 10 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके

डकैती की वारदात में पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्जुन पिता इमरत पटेल (27) निवासी कनेरादेव, शुभम पिता अशोक पटेल (27), शेखर पिता अशोक पटेल (30) साल निवासी नांचनदास की गली सागर, गोलू उर्फ बलराम पिता जमना प्रसाद पटेल (25), आकाश पिता पप्पू गौंड (19) निवासी कनेरादेव को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा राजकुमारी पति कन्हैया लाल पटेल (52), कन्हैयालाल पिता मजबूत पटेल (58) निवासी रामपुर, गोविंद पिता बालकिशन पटेल (27), जितेंद्र पिता इमरत पटेल (24) और वीर सिंह पिता राजू पटेल (21) निवासी कनेरादेव को गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

यह खबर भी पढ़ें…

63 लाख की डकैती का हवाला कनेक्शन:सागर में फरियादी ने डर से रकम 45 लाख बताई थी; आरोपी बोला-रोजाना 5-10 करोड़ का टर्नओवर



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version