आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर।
सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दर्ज दुष्कर्म मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़िता के पति ने सांसद के बेटे रत्नम राठौर की शह पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाने पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ये लोग मामले में सुलह
.
पीड़िता के पति की शिकायत पर शहर कोतवाली में कोमल राठौर, गोपाल जी राठौर, अनिल राठौर, विष्णु राठौर और जोगेंद्र राठौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से दो आरोपी सीतापुर, दो इटावा और एक फिरोजाबाद का रहने वाला है। पीड़िता के पति का कहना है कि सांसद और उनके बेटे की शह पर ये लोग सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं, जिससे पूरा परिवार सदमे में है।
गौरतलब है कि 17 जनवरी को एक महिला नेता ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर शादी का वादा कर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़िता का आरोप था कि सांसद ने उसे राजनीति में भविष्य बनाने का झांसा दिया। अब पीड़िता के पति का कहना है कि सांसद किसी भी तरह उनके परिवार को बदनाम कर केस वापस कराना चाहते हैं। प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।