सागर में इस समय सर्दी अपने तेवर दिखा रही है। बादलों के बीच सर्द हवाओं से रात के साथ दिन में भी ठिठुरन है। लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर संदीप जीआर ने कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक विद्यालयों में छात्र- छात्राओं के लिए एक दिन का अवक
.
कलेक्टर संदीप जीआर ने वर्तमान समय में तापमान में अत्यधिक गिरावट और शीतलहर चलने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 17 जनवरी दिन शुक्रवार का अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के तहत जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएससी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।