Homeराज्य-शहरसागर में CCTV से नो-पार्किंग में खड़े वाहन हटवाए जाएंगे: चौराहों...

सागर में CCTV से नो-पार्किंग में खड़े वाहन हटवाए जाएंगे: चौराहों पर बने पाथवे पर वाहन खड़ा किया तो होगा अनाउंसमेंट – Sagar News



कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर निर्देश देते हुए कलेक्टर।

सागर के स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से यातायात सुचारू करने नई पहल की गई है। अब चौराहों पर नो-पार्किंग में वाहन खड़े मिले तो तत्काल अनाउंसमेंट होगा। जिसके बाद वाहन हटवाया जाएगा। यह व्यवस्था शुक्रवार से ही शहर में

.

दरअसल, शुक्रवार को कलेक्टर संदीप जीआर ने सेंटर का निरीक्षण कर यातायात को सुगम बनाने के लिए कैमरों से निगरानी करने और चौराहों के आसपास पाथवे पर या इधर-उधर वाहन पार्क होता देख तत्काल अनाउंसमेंट कर उक्त वाहन को हटवाने के निर्देश दिए हैं।

गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों को पकड़ा जा सकेगा उन्होंने कहा कि चौराहों को वाहनों की आवाजाही के लिए हमेशा फ्री बनाए रखें। किसी भी वाहन को अव्यवस्थित पार्क न होने दें। उन्होंने आईटीएमएस के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से दी जा रही सूचनाओं और जागरूकता मैसेज भी चेक किए।

एक नंबर प्लेट से दो वाहन चलाने वालों को ट्रेस करें और गलत नंबर वाले वाहन कैमरों में नजर आते ही तत्काल संबंधित पॉइंट पर तैनात यातायात पुलिस को सूचना दें। इससे समय रहते गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों को पकड़ा जा सकेगा और कार्रवाई की जा सकेगे।

कचरा गाड़ियों की सुबह 5 बजे से निगरानी होगी कलेक्टर ने कहा कि आईसीसीसी में इंटिग्रेटेड से शहर में कचरा कलेक्शन वाहनों की निगरानी के लिए जिओफेंसिंग कराएं। उनके के रुट फिक्स करें। वाहनों की मॉनिटरिंग सुबह के 5 बजे से शुरू करें जब वाहन यार्ड से रेडी होकर निकलना शुरू करते हैं। इससे निर्धारित समय पर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित होगा। किन्ही कारणों से यदि कोई वाहन ठीक से कार्य करने में सक्षम न हो तो समय रहते रिजर्व वाहन से बदला जा सकता है। सभी वाहनों की लाइव मॉनिटरिंग करें।

बसों के जीपीएस सिस्टम दुरुस्त कराने दिए निर्देश रुट से हटने पर तत्काल आईसीसीसी को सूचना मिल सके। आईसीसीसी में कार्यरत सीएम हेल्पलाइन टीम प्राथमिकता चेक करे और जिस विभाग की अधिक सीएम हेल्पलाइन शिकायतें लंबित हैं, उन्हें सूचित कर शिकायतों का निराकरण कराएं। सिटी बस को जीपीएस से ट्रैक करें। अपने निर्धारित रुट से इतर सिटी बस चलते पाए जाने पर तत्काल आईसीसीसी में सूचना प्राप्त होना चाहिए। सिटी बस ऑपरेटर एजेंसी को नोटिस जारी करें। सभी बसों के जीपीएस सिस्टम दुरुस्त कराएं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version