Homeबिहारसासाराम में अतिक्रमण मुक्त अभियान का फैसला: पुराने बस स्टैंड में...

सासाराम में अतिक्रमण मुक्त अभियान का फैसला: पुराने बस स्टैंड में बना नया वेंडर जोन, सभी सब्जी-फल विक्रेता शिफ्ट – Sasaram News



रोहतास के सासाराम में शहर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर एसडीएम आशुतोष रंजन की देखरेख में सभी सब्जी और फल विक्रेताओं को पुराने बस पड़ाव में स्थित नए वेंडर जोन मे

.

एसडीएम आशुतोष रंजन ने बताया कि यह कदम शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और इसे स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। नए वेंडर जोन में तबादला से विक्रेताओं को स्थायी व्यवसाय का अवसर मिलेगा और शहरवासियों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सामान उपलब्ध हो सकेंगे।

शहर की सड़कों पर यातायात भी होगा सुचारू

नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए वेंडर जोन तक पहुंचने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा की व्यवस्था भी की गई है। एसडीएम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपनी दैनिक जरूरत की सामग्री की खरीदारी नए वेंडर जोन से ही करें। यह व्यवस्था न केवल विक्रेताओं के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे शहर की सड़कों पर यातायात भी सुचारू रहेगा और शहर की स्वच्छता भी बनी रहेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version