पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।
लखनऊ में हॉर्न बजाने से रोकने पर एसयूवी सवार कपड़ा व्यापारी ने अपने साथियों के साथ एक युवक की पिटाई कर दी। युवक घटना के वक्त बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। विभूतिखंड पुलिस पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
.
स्कूल के सामने कार खड़ी होने के लेकर हुआ विवाद सुशांत गोल्फ सिटी के ओमेक्स आर- वन निवासी उपेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को कार से बच्चे को छोड़ने ग्रीन लैंड स्कूल गए थे। स्कूल के आगे कार खड़ी करते ही पीछे से आए एसयूवी सवार कपड़ा व्यापारी दीपक माहेश्वरी लगातार हॉर्न बजाने लगे। हॉर्न बजाने से मना करने पर गाली गलौज करने लगे। विरोध पर फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उनको गंभीर चोट आई। राहगीरों के बीच में आने पर जान से मारने की धमकी दी। विभूतिखंड इंस्पेक्टर ने बताया कि दीपक माहेश्वरी, महेश माहेश्वरी समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।