सिंगरौली के देवरा गांव स्थित नगर निगम की गौशाला में पशुओं की लगातार हो रही मौतों का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भूसा और पानी की कमी से जानवरों की मौत हो रही है।
.
वर्तमान में गौशाला में 37 मवेशी हैं। स्थानीय निवासी केसरी लाल शाह के अनुसार हर दूसरे या तीसरे दिन एक मवेशी की मौत हो जाती है। नगर निगम की गाड़ी चुपचाप मृत जानवरों को ले जाती है। न तो डॉक्टर को बुलाया जाता है और न ही कोई इलाज कराया जाता है।
देवरा गांव स्थित नगर निगम की गौशाला में मौजूद पशु।
गौशाला की देखरेख करने वाले छोटेलाल का कहना है कि उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कि जानवर क्यों मर रहे हैं। उनके अनुसार नगर निगम की व्यवस्था के तहत जानवरों को समय पर भूसा और पानी दिया जा रहा है। उनकी देखरेख में अब तक 5-7 मवेशियों की मौत हो चुकी है।
ननि कमिश्नर बोले-जांच कराएंगे
नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा ने कहा कि उन्होंने व्यवस्था देख रहे इंजीनियर और गौशाला कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। मवेशियों को भूसे और पानी की कमी न हो और बीमार पशुओं के इलाज की व्यवस्था की जाए। हालांकि उन्होंने भूसे और पानी की कमी से जानवरों की मौत की बात को नहीं माना है। मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।