पंजाब राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया नशे के खिलाफ अभियान के दौरान पैदल मार्च का नेतृत्व करते हुए।
पंजाब के राज्यपाल और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष गुलाब चंद कटारिया की नशा विरोधी पदयात्रा का तीसरा दिन रहा। उन्होंने अमृतसर के नवा पिंड से गांव पंधेर तक यात्रा की। राज्यपाल के साथ यात्रा में ओलंपियन रमनदीप सिंह और अर्जुन अवार्डी ओलंपियन आकाशद
.
सीमावर्ती गांवों में नशे की तस्करी पर रोक
उन्होंने कहा कि इन समितियों की मदद से सीमावर्ती गांवों में नशे की तस्करी पर रोक लगाई जाएगी। राज्यपाल ने महिलाओं से नशे के खिलाफ आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि महिलाएं प्रशासन के साथ मिलकर घर और समाज से नशे की समस्या को खत्म करें। कटारिया ने समितियों के सदस्यों को खेल किट भी बांटी।
कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते स्पीकर।
बाहरी हमलों का मुंहतोड़ जवाब
कार्यक्रम में मर्दी कलां, सोहिया कलां, अनायत पुरा, पंधेर खुर्द, मेहंदीपुर, जोहल, बोगोवाल समेत कई गांवों की ग्राम रक्षा समितियों के सदस्य मौजूद थे। नशा विरोधी मार्च के दौरान राज्यपाल ने कहा कि जिस तरह पंजाबी बाहरी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हैं, उसी तरह नशे के खिलाफ भी जीत हासिल करेंगे।
ऐसे कर्मियों को बर्खास्त करना सही
उन्होंने मोहाली में पकड़ी इंस्पेक्टर पर बोलते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है और फिर ऐसे लोगों को बर्खास्त करना सही है, क्योंकि यह नौकरी करने के भी लायक नहीं है। किसी के सपोर्ट के बिना ड्रग्स का धंधा नहीं चल सकता और ऐसी काली भेड़ों को तभी उजागर किया जा सकता है, जब जनता सपोर्ट करे। नशा करने वालों के बारे में घर में सबसे पहले मां और बहन को पता चलता है, इसीलिए महिलाएं भी आगे आए।
उन्होंने कहा कि बॉर्डर एरिया में महिलाओं के लिए कोई बड़ा कॉलेज नहीं है, यह भी आज के समय में एक गंभीर समस्या है।
तस्करों को चेतावनी देते हुए स्पीकर।
ड्रोन तस्करी पर अंकुश लगाने में सफल
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि नशा तस्कर तस्करी के कई तरीके अपनाते हैं, जिनमें से एक ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से नशा भेजना भी है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल जनता के सहयोग से ड्रोन गतिविधियों पर अंकुश लगाने में काफी हद तक सफल रहे हैं तथा इसे पूरी तरह से रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से वह प्रदेशवासियों को नशे के खिलाफ लामबंद कर रहे हैं।
स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने लिया भाग
इस पदयात्रा को जिला निवासियों से भारी प्रतिक्रिया मिली। इस पैदल मार्च में बड़ी संख्या में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा नशे के खिलाफ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्त पंजाब का संदेश भी दिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। पंजाब के राज्यपाल, प्रमुख सचिव विवेक प्रताप सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव शिव दुलार सिंह ढिल्लों, डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी, डीआईजी सतिंदर सिंह मौजूद थे।
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ललित जैन आईएएस, गुरू नानक देव विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. जसपाल सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर परमजीत कौर, सहायक कमिश्नर गुरसिमरनजीत कौर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक तथा समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।