सिंगरौली के बैढन-जयंत सड़क मार्ग पर शनिवार को यातायात पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया।
.
घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। पिडरवाह निवासी ओमप्रकाश शाह अपने छोटे भाई को बाइक पर बैठाकर जा रहा था। पुलिस ने जब उसे रोककर ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो वह बाइक छोड़कर बिजली के खंभे पर चढ़ गया। वहां से उसने कूदने की धमकी भी दी।
पुलिस ने खंभे से युवक काे नीचे उतारा।
यातायात प्रभारी दीपेंद्र सिंह के अनुसार यह रूटीन चेकिंग थी। युवक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। चालान कटने के डर से वह खंभे पर चढ़ गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे सकुशल नीचे उतारा गया।
परीक्षा के लिए जा रहा था
पूछताछ में पता चला कि ओमप्रकाश सिंगरौली में होने वाली अपनी परीक्षा के लिए जा रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो अब सामने आ रहा है। कुछ लोग इसे स्टंट बता रहे हैं।