पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीतसिंह दोसांझ मंगलवार को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्मआरती में शामिल हुए। उन्होंने नंदीश्वर के पास बैठकर भस्मआरती का लाभ लिया। वे रविवार को इंदौर में एक कन्सर्ट में शामिल होने आए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच वे मंगलवार तड़के
.
भस्मआरती के बाद मंदिर के प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ ने दिलजीतसिंह को महाकाल का चित्र और लड्डू प्रसाद देकर सम्मानित किया। इस दौरान दिलजीतसिंह ने कहा कि महाकाल ही सब कुछ हैं। बस मेरे पास और शब्द नहीं हैं, कुछ कहने के लिए। दिलजीत को मंदिर में देखकर उनके साथ सेल्फी लेने वाले फैंस की भीड़ जमा हो गई। इसे देखते हुए मंदिर कर्मचारी संजू बना और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ई-कार्ट से रवाना किया।