Last Updated:
Singh Rashifal 17 March 2025: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहेगा. हर तरफ से सफलता आपके कदम चुमने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं किस क्षेत्र में आपको सबसे ज्यादा लाभ होगा.
Singh Rashifal 17 March – करियर व शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगी जबरदस्त सफलता, आज
हाइलाइट्स
- सिंह राशि वालों को करियर में विशेष लाभ मिलेगा.
- लव लाइफ में आज उत्साह और मधुरता रहेगी.
- स्वास्थ्य के लिए सतर्क रहें, बाहर का खाना न खाएं.
सिंह राशिफल. ग्रहों की चाल पल-पल बदलती है, ऐसे में ग्रहों की चाल सिंह राशि के जातकों के लिए आज कई सारी खुशखबरी लेकर आई है. करियर से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में आज अच्छा खासा तरक्की देखने को मिल रहा है.ऐसे में आइए जानते हैं रांची के ज्योतिष आचार्य से की इन क्षेत्रों में सिंह राशि के जातकों का दिन कैसा जाने वाला है.
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया, सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी सकारात्मक रहने वाला है.कार्यक्षेत्र से लेकर शिक्षा क्षेत्र में अपार सफलता मिलते दिख रही है.इसलिए आज के दिन आलस ना करें व जितना मेहनत करेंगे उतना फल तुरंत मिलेगा.
जानें कैसा रहेगा दिन
• करियर – करियर के क्षेत्र में आज विशेष लाभ देखने को मिलेगा. खासतौर पर वैसे जातक जो ट्रैवल करते हैं या फिर पत्रकारिता क्षेत्र या सेल्स क्षेत्र में है. उनको जबरदस्त लाभ मिलेगा. सेल्स में गजब को इजाफा देखने को मिलेगा. अगर कोई यात्रा करना चाहते हैं कार्यक्षेत्र को लेकर, तो आज जरूर करें. इसमें सफलता निश्चित है. आज के दिन आलस बिल्कुल भी ना करें. क्योंकि, आप जो करेंगे उसका फल आपको तुरंत मिलेगा.
• लव लाइफ – लव लाइफ में भी आज गजब का उत्साह देखा जाएगा. अपने पार्टनर के साथ आज आप एक अच्छा दिन बिताएंगे. रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी व एक दूसरे के साथ कहीं बाहर डिनर का प्लान भी बना सकते हैं या घूमने का भी. आज का दिन प्यार के मामले में काफी सकारात्मक नजर आ रहा है.
• स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन थोड़ा सतर्क होकर रहना है. बाहर का कोशिश करें ना खाए, क्योंकि इन्फेक्शन जैसी स्थिति देखी जा सकती है. ऐसे में सेहत का ख्याल रखे व घर का ही खाना खाये. ठंडी चीजों का सेवन न करें और जिनको हड्डी की समस्या है. वह दही या फिर फ्रिज से निकली हुई चीज भूलकर भी ना खाये.
• आर्थिक स्थिति- आर्थिक स्थिति तो फिलहाल ऊपर नीचे देखने को मिलेगी. भूलकर भी किसी को इस समय उधर ना दें. क्योंकि, वापस पैसे नहीं मिलने वाले. वहीं, फिलहाल, कहीं पर इन्वेस्टमेंट ना करें, थोड़े दिन रुक जाए. क्योंकि, अगर आप अभी इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो सारा पैसा डूब सकता है व धन हानि का योग दिखने को मिल रहा है.
• शिक्षा – शिक्षा के क्षेत्र में भी आज का दिन काफी अच्छा है. मन लगाकर पढ़ेंगे एकाग्रता की कोई कमी नहीं रहेगी. लंबे समय से जो चीज नहीं समझ में आ रही थी या फिर कोई विषय या सिलेबस नहीं कंप्लीट था,तो वह आज आप बैठकर पूरा कंप्लीट करेंगे. इससे आपके मन को संतुष्टि भी मिलेगी.
Ranchi,Jharkhand
March 17, 2025, 02:31 IST
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन लाएगा शानदार खुशखबरी, मेहनत का मिलेगा फल
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.