भोपाल के सिग्नेचर सिटी कटारा हिल्स में गायत्री परिवार ट्रस्ट बरखेड़ा के मार्गदर्शन में दो दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। पहले दिन शाम को नारी शक्ति जागरण के प्रतीक के रूप में कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का समापन भव्य दीपयज्ञ
.
दूसरे दिन सुबह कॉलोनी के पार्क नंबर 6 में स्थानीय श्रद्धालुओं ने पांच कुंडों पर बैठकर आहुतियां दीं। मंच संचालक सुरेश श्रीवास्तव, चार्टर्ड अकाउंटेंट विदुषी बहन ज्योति चौहान और श्री सी.एल. चौरासे ने जीवन जीने की कला के सरल सूत्र बताए। शांतिकुंज के पूर्व वरिष्ठ गायक गौरी शंकर गौर ने प्रज्ञा गीतों की मधुर प्रस्तुति दी।
यज्ञ की व्यवस्था प्रज्ञापीठ बरखेड़ा की बहनों ने संभाली। इस अवसर पर पुंसवन, नामकरण और कई दीक्षा संस्कार भी सम्पन्न हुए। कार्यक्रम के सूत्रधार रहे अनुपमा और न्यायधीश उमेश श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।