Homeहरियाणासिरसा में खाद का इंतजार कर बैरंग लौटें किसान: केंद्र पर...

सिरसा में खाद का इंतजार कर बैरंग लौटें किसान: केंद्र पर ताला लगा कर्मचारी हुआ गायब, मात्र 54 बैग वितरित – nathusari kalan News


हरियाणा के सिरसा जिले के चोपटा क्षेत्र में सरसों की बिजाई का समय चल रहा है और डीएपी खाद की कमी किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई है। सहकारी समितियां के बिक्री केंद्रों पर कर्मचारियों द्वारा डीएपी खाद वितरित नहीं करने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। ग

.

तब तक 27 किसानों को मात्र 54 बैग वितरित किए गए। जबकि पैक्स बिक्री केंद्र पर 500 बैग डीएपी खाद आई हुई है। किसान सुबह से 5 बजे तक बिक्री केंद्र पर इंतजार करते करने के बाद खाली हाथ घर लौटे। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। तभी जमाल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया।

एक आधार कार्ड पर दो बैग

किसान राजू, सुरेंद्र कुमार, सुशील कुमार, सुनील ने बताया कि गांव बरासरी स्थित पैक्स के खरीद केंद्र पर डीएपी खाद के बैग आने की सूचना मिलने पर किसान सुबह से ही खरीद केंद्र पर पहुंच गए। वहां पर कर्मचारियों ने एक किसान को एक आधार कार्ड पर दो बैग खाद वितरित करने की सूचना दी। तभी काफी संख्या में किसान खाद लेने के लिए बिक्री केंद्र पहुंचे। लेकिन थोड़ी देर बाद कर्मचारी ताला लगा चला गया।

केंद्र के बाहर लाइन लगाकर कर्मचारी का इंतजार करते किसान।

शाम तक नहीं लौटा वापस

इसी दौरान बढ़ती भीड़ देखकर जमाल चौकी पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन बिक्री केंद्र पर कार्यरत कर्मचारी मदन लाल 5 बजे तक भी केंद्र पर वापस नहीं लौटा। किसान पूरे दिन इंतजार करते रहे और शाम को खाली हाथ घर लौटे। किसानों का आरोप है कि इस समय खेतों में काम का समय चल रहा है और सारा दिन बेकार हो गया और खाद भी नहीं मिली। अब सरसों की बिजाई कैसे करेंगे।

पुलिस की मौजूदगी में होगी वितरित

किसानों ने बताया कि इस समय सरसों की बिजाई का समय चल रहा है और डीएपी खाद नहीं मिल रही है जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैक्स प्रबंधक इंद्रपाल ने बताया कि बरासरी बिक्री केंद्र पर 500 बैग डीएपी खाद के पहुंचे हैं।मंगलवार को खाद वितरित करने के लिए कर्मचारी केंद्र पर पहुंचे। तब उन्होंने 27 किसानों को 54 बैग वितरित कर दिए। तभी किसानों की भीड़ बढ़ गई।

भीड़ नियंत्रित करने के लिए इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन किसान नहीं माने। इसी दौरान सेल्समैन को किसी अन्य कार्य के लिए ऑफिस में आना पड़ा। अब बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में डीएपी खाद वितरित की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version