गांव बिज्जूवाली सुनील फिलिंग स्टेशन।
हरियाणा के सिरसा जिले में एक धोखेबाज ने पेट्रोल पंप पर बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया। डबवाली-ऐलनाबाद राज्य मार्ग 32 पर स्थित गांव बिज्जूवाली के सुनील फिलिंग स्टेशन पर एक युवक ने अपनी पोलो कार की टंकी और जरीकेन में कुल 8,570 रुपए का डीजल भरवाया।
.
पंप संचालक का फोन नहीं लगने का बहाना
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया कि जब डीजल भरने का काम पूरा हुआ और वह भुगतान लेने के लिए पीछे मुड़ा, तो युवक ने चालाकी से फोन पर बात करने का नाटक किया। उसने दो-तीन बार पंप संचालक को फोन नहीं लग पाने का बहाना बनाया और अचानक तेज रफ्तार से कार भगा ले गया।
प्रतीकात्मक फोटो।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
पंप कर्मचारी ने कार का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह युवक को पकड़ने में असफल रहा। घटना की पूरी वीडियो पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पेट्रोल पंप मालिक अनिल कुमार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार ड्राइवर की तलाश जारी है।