सिरसा जिले में शुक्रवार रात एक फायरिंग की घटना सामने आई है। गांव नुहियांवाली में बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।
.
नुहियांवाली गांव के युवक विकास ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को करीब साढ़े 8 बजे अपनी बाइक से घर से गांव की चौपाल स्थित दुकान पर पशुओं के लिए खल लेने जा रहा था। जैसे ही वह चौपाल के पास बड़े दरवाजे के निकट पहुंचा, दो नकाबपोश बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं। गोलियां उसके कंधे और पेट के पास लगी हैं।
घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बदमाशों ने न केवल विकास पर हमला किया बल्कि गोलियों की आवाज सुनकर जब पास के घर से एक व्यक्ति बाहर निकला तो उस पर भी पिस्तौल तान दी। डर के मारे वह व्यक्ति तुरंत अपने घर में घुस गया और गेट बंद कर लिया।
बदमाशों ने विकास पर कुल 2-3 राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल विकास को तत्काल सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ओढां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और एक खाली कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।