Homeराज्य-शहरचंडीगढ़ में कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग होगी पांच गुना महंगी: 30...

चंडीगढ़ में कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग होगी पांच गुना महंगी: 30 अप्रैल को होने वाली बैठक में पेश होगा प्रस्ताव,सीनियर सिटिजन और सामाजिक संगठन भी शामिल – Chandigarh News


चंडीगढ़ नगर निगम शहरवासियों पर एक और आर्थिक बोझ डालने की तैयारी में है। शहर के कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग दरों में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव 30 अप्रैल को होने वाली नगर निगम सदन की बैठक में लाया जाएगा। अगर यह प्रस्ताव पास होता है तो अब शादी-विवाह या अन्य

.

सीनियर सिटिजन और सामाजिक संगठन भी शामिल

अब तक जिन सामाजिक संस्थाओं, सीनियर सिटिजन ग्रुप्स और एनजीओ को सामुदायिक केंद्र निशुल्क मिलते थे, उन्हें भी अब बुकिंग राशि का भुगतान करना पड़ेगा। इसके साथ ही सभी केंद्रों को पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर देने की भी योजना है। इसके चलते कई केंद्रों के नाम भी बदले जा सकते हैं।

जसबीर सिंह बंटी, सीनियर डिप्टी चंडीगढ़।

बैठक से कुछ घंटों पहले भेजते है एजेंडा

चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने कहा सदन की बैठक शुरू होने से मात्र 12 घंटे पहले एजेंडा भेजा जा रहा है, जिससे उसे ठीक से पढ़ने और समझने का समय नहीं मिल पाता। इतने कम समय में एजेंडे को पढ़ना और उस पर चर्चा करना मुश्किल हो जाता है। बड़े और आम जनता से जुड़े मुद्दों को टेबल एजेंडा के रूप में सदन में न लाया जाए। इससे न तो उनकी ठीक से समीक्षा हो पाती है और न ही उस पर उचित बहस हो पाती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version