Homeबिहारसुपौल के SSB ट्रेनिंग सेंटर से 33 जवान तैयार: दीक्षांत समारोह...

सुपौल के SSB ट्रेनिंग सेंटर से 33 जवान तैयार: दीक्षांत समारोह के मॉक ड्रिल में दिखाई ताकत; अत्याधुनिक हथियारों का भी दिया गया प्रशिक्षण – Supaul News


सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ट्रेनिंग सेंटर, सुपौल में शनिवार को 9वें बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (BRTC) का भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 24 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के उपरांत 33 जवान पासआउट हुए। प्रशिक्षण अधिकारी ने अपने संबोधन मे

.

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अधिकारीगण, जवानों के अभिभावक, मीडिया प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण 30 अक्टूबर 2024 को प्रारंभ हुआ था, जिसमें देश के 11 राज्यों से आए 33 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इनमें हरियाणा और राजस्थान से 7-7, उत्तर प्रदेश से 6, महाराष्ट्र से 5, मध्य प्रदेश से 2 तथा आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और केरल से एक-एक जवान शामिल थे। यह विविधता एसएसबी की अखिल भारतीय भावना का प्रतीक है।

अत्याधुनिक हथियारों का भी दिया गया प्रशिक्षण

शैक्षणिक दृष्टिकोण से 4 स्नातक, 20 इंटरमीडिएट और 9 मैट्रिक पास जवानों ने प्रशिक्षण पूर्ण किया। इनमें 09 कांस्टेबल (ड्राइवर) और 24 हेड कांस्टेबल (मैकेनिक) शामिल रहे। अधिकतर जवानों की उम्र 30 वर्ष से कम है। ये जवान तेजपुर, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ और एफएचक्यू, नई दिल्ली के विभिन्न फ्रंटियर्स से चयनित हुए थे।

प्रशिक्षण के दौरान उन्हें न केवल सैन्य अनुशासन, हथियार संचालन, फायरिंग, फील्ड इंजीनियरिंग, बॉर्डर मैनेजमेंट, जंगल युद्ध और आईईडी से निपटने जैसी तकनीकी विधाओं में दक्ष बनाया गया, बल्कि उनके ट्रेड से संबंधित ड्राइविंग, वाहन रखरखाव, ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंशन, इंजन कार्यप्रणाली और ट्रबलशूटिंग पर भी गहन प्रशिक्षण दिया गया।

जवानों ने 5.56 मिमी INSAS, AK-47, AR-41, SMG, हैंड ग्रेनेड और 51 मिमी मोर्टार जैसे अत्याधुनिक हथियारों का संचालन सीखा। इसके अलावा साइबर सुरक्षा और डिजिटल मॉड्यूल्स के माध्यम से भी उन्हें प्रशिक्षित किया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version