मोतिहारी में गुरुवार को सुपौल से दिल्ली जा रही शिव महिमा कंपनी की बस में आग लग गई। पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के बंगरी ओवर ब्रिज के पास यह घटना हुई। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
.
तकनीकी खराबी के चलते लगी आग
जानकारी के अनुसार, बस में तकनीकी खराबी के चलते क्लच प्लेट में आग लग गई। यात्रियों ने बताया कि सुपौल से चलने के बाद बस में दो बार खराबी आई थी। ड्राइवर ने इसे नजरअंदाज किया और बस चलाता रहा। बस से धुआं निकलता देख यात्रियों और अन्य वाहन चालकों ने ड्राइवर को रोकने को कहा, लेकिन उसने बस नहीं रोकी।
आग लगने के बाद धू-धूकर जलते बस की फोटो
जान बचाने बस से कूदे यात्री, सामान जलकर राख
करीब 3 किलोमीटर तक बस चलने के बाद आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान यात्रियों ने जल्दी बस से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं है और कुछ के हाथ झुलस गए हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया।
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
बस में आगजनी की सूचना मिलते ही पिपरा कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फौरन फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। इसके बाद दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बस कंपनी ने यात्रियों के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया और उन्हें सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया।