Homeछत्तीसगढसूरजपुर में हाथियों ने दो पंडो बच्चों को कुचलकर मारा: पंडो...

सूरजपुर में हाथियों ने दो पंडो बच्चों को कुचलकर मारा: पंडो जनजाति के परिवार की झोपड़ी को तोड़ा, पांच सदस्यों ने भागकर बचाई जान – Surajpur News


सूरजपुर वनमंडल के प्रेमनगर क्षेत्र में 11 हाथियों के दल ने देर रात जंगल में रह रहे विशेष पंडो जनजाति के झोपड़ी पर हमला कर दिया। पंडो युवक एवं उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ भाग निकलीं, वहीं उनके दो बच्चों को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। हाथियों ने पूरी झ

.

जानकारी के मुताबिक, प्रेमनगर ब्लॉक अंतर्गत महेशपुर के आश्रित ग्राम चितखई के जंगल में बिखू पंडो झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी एवं पांच बच्चों के साथ रह रहा था। बीती रात करीब एक बजे प्रेमनगर क्षेत्र में विचरण कर रहा 11 हाथियों का दल झोपड़ी के पास पहुंच गया। पंडो परिवार ने हाथियों की आवाज सुनीं तो वे घर से निकलकर भागने लगे।

दो बच्चों को पटक-पटककर मारा बिखू पंडो, उसकी पत्नी एवं दो बड़े बच्चे हाथियों से दूर भागने में सफल रहे। वहीं बिसू पंडो (11) एवं काजल (5) नींद में होने के कारण जल्दी से नहीं भाग सके। हाथियों का दल झोपड़ी के पास पहुंच गया। हाथियों ने झोपड़ी को तोड़ना शुरू कर दिया। दोनों भाई-बहन ने जब भागने की कोशिश की तो हाथियों ने उन्हें पटककर मार डाला। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

सुबह मिला शव, मौके पर पहुंच वन अमला बिसू पंडो ने गांव में पहुंचकर रात गुजारी एवं सुबह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो झोपड़ी पूरी तरह से तहस-नहस मिला एवं पास ही दोनों बच्चे मृत मिले। हाथियों ने झोपड़ी में रखे अनाज को भी खा लिया है।

घटना की सूचना पर वनविकास निगम के डीएफओ आरआर पैकरा, फारेस्ट एसडीओ अनिल सिंह. प्रेमनगर रेंजर रामचंद्र प्रजापति सहित वन अमला मौके पर पहुंचा। शवों को पोस्टमार्टत के लिए भेज दिया गया है।

पास ही डटे हाथी, वनविभाग की लापरवाही 11 हाथियों का दल उदयपुर क्षेत्र से प्रेमनगर वनक्षेत्र में पहुंचकर कई दिनों से विचरण कर रहा है। हाथियों की निगरानी में लगे दल ने पंडो परिवार को सतर्क नहीं किया था।

हाथियों का दल प्रेमनगर के बिरंचीबाबा जंगल में मौजूद है। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version