Homeगुजरातसूरत में जून से 6 नए सुमन स्कूल खुलेंगे: आर्थिक तंगी...

सूरत में जून से 6 नए सुमन स्कूल खुलेंगे: आर्थिक तंगी से जूझ रहे रत्न कलाकारों के बच्चे भी पढ़ सकेंगे, शिक्षकों की भी होगी भर्ती – Gujarat News


शहर में विभिन्न माध्यमों के 23 सुमन हाई स्कूल चला रही है सूरत महानगरपालिका।

महानगर पालिका शहर में जून से 6 नए सुमन स्कूल खोलेगी। इन स्कूलों के शुरू होने से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 360 छात्रों को लाभ मिलेगा। नए सुमन स्कूल लिंबायत, वराछा और रांदेर जोन में गुजराती, अंग्रेजी, हिंदी और मराठी माध्यम के होंगे। शुरुआत में इन स्कूल

.

आर्थिक संकट से जूझ रहे रत्न कलाकार अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंता में थे। बता दें कि सुमन स्कूल कम आय वाले परिवारों के बच्चों को मुफ्त में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हैं। इससे उन परिवारों को मदद मिलेगी जो महंगे निजी स्कूलों की फीस भरने में असमर्थ हैं। वर्तमान में सुमन स्कूलों में 14000 से अधिक छात्र पढ़ते हैं।

नए सुमन स्कूलों में गुजराती, अंग्रेजी, मराठी और हिंदी माध्यम की पढ़ाई कराई जाएगी।

शहर में विभिन्न माध्यमों के 23 सुमन हाई स्कूल चला रही मनपा मनपा शहर में विभिन्न माध्यमों के 23 सुमन स्कूल चला रही है। इनमें 11 गुजराती, 5 मराठी, 2 हिंदी, 1 उड़िया, 1 उर्दू और 3 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल हैं। अब आगामी जून में 3 गुजराती, 1 मराठी, 1 हिंदी और 1 अंग्रेजी माध्यम के 6 नए सुमन हाई स्कूल शुरू करने की तैयारी है।

12 शिक्षकों और 10 प्रिंसिपलों की भर्ती होगी इन स्कूलों के लिए कुल 10 प्रिंसिपल और 12 शिक्षकों की जरूरत होगी। जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी, ताकि नए शैक्षणिक सत्र से छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके। फिलहाल अभी इसका प्रस्ताव रखा गया है।

इनमें 11 गुजराती, 5 मराठी, 2 हिंदी, 1 उड़िया, 1 उर्दू और 3 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल हैं।

जोन, स्कूल, माध्यम और छात्रों की संख्या जोन स्कूल माध्यम छात्र लिंबायत 4 4 240 वराछा 1 गुजराती 60 रांदेर 1 गुजराती 60



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version