Homeगुजरातसूरत में स्कूल बस पर गिरी क्रेन: बड़ा हादसा टला, बस...

सूरत में स्कूल बस पर गिरी क्रेन: बड़ा हादसा टला, बस में सवार 25 विद्यार्थी और तीन शिक्षक बाल-बाल बचे – Gujarat News


घटना सीसीटीवी मे हुई कैद। किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

पार्ले पॉइंट पर मंगलवार सुबह एक स्कूल बस दुर्घटना का शिकार हो गई। आइसर टेम्पो पर लेकर जा रही क्रेन अचानक बस पर गिर गई। स्कूल बस में 3 शिक्षक और लगभग 25 छात्र सवार थे। गनीमत रही किसी को कोई चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर वैन घटनास्थल पर पह

.

रिलायंस फाउंडेशन की थी स्कूल बस जानकारी के अनुसार पार्ले प्वाइंट क्षेत्र में सुबह करीब सात बजे रिलायंस फाउंडेशन की स्कूल बस आसोपालव शोरूम के सामने सड़क से गुजर रही थी, उसी दौरान बगल में आईसर टेम्पो में लदी क्रेन का चालक भी गुजरा। टेम्पो पर रखी क्रेन सड़क किनारे नीम की टहनी से टकरा गई, जिससे क्रेन नीचे गिर गई और बस के अगले हिस्से के शीशे पर आ गिरी। जोरदार आवाज के साथ स्कूल बस चालक ने ब्रेक लगा दिए और एक बड़ी दुर्घटना को बचा​ लिया। घटना के बाद टेम्पो चालक पुल पर टेम्पो छोड़कर भाग गया।

क्रेन बस के अगले हिस्से के शीशे पर आ गिरी स्कूल बस में 25 से अधिक छात्र और 3 शिक्षक स्कूल जा रहे थे। क्रेन बस के अगले हिस्से के शीशे पर आ गिरी। इस वजह से बस का आगे का शीशा टूट गया। इसके बाद दूसरी बस बुलाई गई और बच्चों को तुरंत स्कूल भेज दिया गया। सीसीटीवी में पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है, जहां क्रेन धमाके के साथ बस पर गिरी। उमरा पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची। इस घटना के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम भी हो गया। पार्ले पॉइंट }आइसर टेम्पो पर क्रेन ले जा रहे थे, तभी क्रेन नीम की टहनी से टकराकर गिरी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version