Homeगुजरातअहमदाबाद में 25 जनवरी को होगा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट: कोल्डप्ले की टीम...

अहमदाबाद में 25 जनवरी को होगा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट: कोल्डप्ले की टीम में 50% महिलाएं, बैंड की कुल कुल नेटवर्थ 500 मिलियन डॉलर – Gujarat News


अहमदाबाद दुनिया के सबसे प्रसिद्ध ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) का कॉन्सर्ट होने वाला है। शो 25 जनवरी, 2025 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। शो में फेमस सिंगर क्रिस मार्टिन, गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाय बेरीमैन और ड्रमर विल चैंपियन परफ

.

कोल्डप्ले क्या है और इतना लोकप्रिय क्यों है? साल 1997 में क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाइ बेरीमैन और विल चैंपियन नाम के चार दोस्तों ने मिलकर कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत की थी। पहले बैंड का नाम कोल्डप्ले ‘बिग फैट नॉइज़’ और ‘स्टारफ़िश’ था । कोल्डप्ले को साल 2000 में ‘येलो’ गाने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।

कोल्डप्ले की खासियत क्या है? एक कोल्डप्ले लाइव कॉन्सर्ट में प्यार, उम्मीदें और पुरानी यादें जैसी 5 से 7 भावनाएं और रॉक-पॉप जैसे 6 से 7 तरह के म्युजिक शामिल होते हैं। इसके अलावा, कोल्डप्ले अपने दमदार लाइव परफॉर्मेंस, इमोशनल सॉन्ग्स, इंटरनेशनल म्युजिक टेस्ट, युवाओं और बुजुर्गों दोनों की पसंद के संगीत के लिए जाना जाता है। कोल्डप्ले का अपने फैंस के साथ जबर्दस्त जुड़ाव है।

कोल्डप्ले की टीम में 50% महिलाएं हैं कोल्डप्ले की टीम में लगभग 500 लोग हैं, जिनमें से 50% महिलाएं हैं और सभी शाकाहारी हैं। ये (पौधे-आधारित आहार ही लेते हैं।)। अहमदाबाद में एक संगीत कार्यक्रम के साथ कोल्डप्ले का विश्व दौरा 2021 में शुरू हुआ और सितंबर 2025 में समाप्त होगा। खास बात यह है कि कोल्डप्ले हर कॉन्सर्ट में किसी न किसी को सरप्राइज देता है। अहमदाबाद में क्या सरप्राइज होगा ये तो 25 जनवरी को ही पता चलेगा।

कोल्डप्ले की हाईटेक तकनीक अपने सभी कॉन्सर्ट में कोल्डप्ले फैंस के लिए बिजली पैदा करने वाला फ्लोर बनाता है। इसके अलावा साइकिलों में पंखे भी दिए जाते हैं, जिन पर पैडल मारने से बिजली पैदा होती है। कोल्डप्ले ऐसी 4 अन्य तकनीकों का भी उपयोग करता है, जिनसे बिजली पैदा होती है। कोल्डप्ले अपनी आय की 10 प्रतिशत रकम दान कर देता है।

कोल्डप्ले विवादों में भी रहा है 2012 में ‘प्रिंसेस ऑफ चाइना’ गाने पर चीनी और जापानी संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप लगा था। 2016 में कोल्डप्ले पर ‘हिमन फॉर द वीकेंड’ गाने में भारतीय संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगा था। ‘विवा ला विदा’ गाने पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगा था और जंग के दौरान भी इजरायल में एक कार्यक्रम करने के चलते भी यह बैंड विवादों में रहा था।

कोल्डप्ले के विश्व रिकॉर्ड और संगीत पुरस्कार कोल्डप्ले के पास 10 विश्व रिकॉर्ड और 443 अंतर्राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार भी हैं, जिनमें 7 ग्रैमी पुरस्कार भी शामिल हैं।

कोल्डप्ले के पास कितने रुपए हैं? कोल्डप्ले की कुल नेटवर्थ 500 मिलियन डॉलर है, जिसमें क्रिस मार्टिन की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी 160 मिलियन डॉलर है।

भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं।

लंदन में शुरुआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version