सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बधरा में भी अंबेडकर जयंती पर भव्य आयोजन हुआ।
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर सोमवार को रीवा जिले में श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक समरसता का माहौल देखने को मिला। जिले भर में सुबह से ही रैलियां, माल्यार्पण और विचार गोष्ठियों का सिलसिला जारी रहा।
.
कलेक्ट्रेट परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आमजन, सामाजिक कार्यकर्ता और अंबेडकरवादी संगठनों ने नीले झंडों से सजे वातावरण में बाबासाहेब के विचारों का प्रचार किया और समानता, न्याय और शिक्षा के मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
वहीं, सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बधरा में भी अंबेडकर जयंती पर भव्य आयोजन हुआ। यहां विधायक अभय मिश्रा और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ग्रामवासियों के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक अभय मिश्रा ने कहा, “बाबासाहेब अंबेडकर ने समानता और न्याय का जो संदेश दिया, वह आज भी हमें प्रेरित करता है। उनके संविधान ने भारत को एक मजबूत नींव दी, और हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में भेदभाव को खत्म करना होगा।”
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी बाबा साहब के संघर्षपूर्ण जीवन को प्रेरणास्रोत बताया और समाज के हर वर्ग को सम्मान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी का जीवन संघर्ष और समर्पण की मिसाल है। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज के हर वर्ग को सम्मान और अवसर प्रदान करने के लिए काम करना चाहिए।
यह आयोजन सामाजिक जागरूकता, समरसता और संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रभावी मंच बना।