Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्र में धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई: पूर्व पत्रकार समेत 21...

सोनभद्र में धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई: पूर्व पत्रकार समेत 21 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, सीजेएम कोर्ट ने किया तलब – Sonbhadra News


मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सीजेएम कोर्ट ने पूर्व मान्यता प्राप्त पत्रकार राहुल श्रीवास्तव समेत 21 लोगों को तलब किया है। मामला अगस्त 2023 का है। निरीक्षक मनोज कुमार खान की शिकायत पर चोपन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में 18 वाहनों के चालकों, स्वामियों, कंपनियों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ धारा 419, 420 और 120बी के तहत केस दर्ज हुआ।

जांच में तीन प्रमुख आरोपी सामने आए। इनमें राहुल श्रीवास्तव जो ओबरा के कस्तूरबा मार्केट और गोरखपुर के इस्माइलपुर के निवासी हैं। नीरज रंजन उपाध्याय जो वर्तमान में ओबरा में रहते हैं और मूल रूप से रांची के हैं। तीसरे आरोपी विकास चौबे वाराणसी के छित्तूपुर सिगरा के निवासी हैं।

21 लोगों के खिलाफ मिले सबूत

2 जनवरी 2025 को न्यायालय ने मामले में आरोप पत्र संख्या 193/2023 और पूरक आरोप पत्र 1930/2023 का संज्ञान लिया। इसमें अब्दुल हसन, नाजीम खां, कासिद खां समेत कुल 21 लोगों के खिलाफ पर्याप्त आधार पाए गए। सभी आरोपियों अब्दुल हसन, नाजीम खाँ, कासीद खाँ, जिवरइल, अफरार खॉ, तसलीम खाँ, राहुल यादव, अरविन्द, फिरोज, जाबीर खॉ, पप्पू खान, रामीउल्लाह, क्यूम अंसारी, मो० शमीम अंसारी, शंकर सुमन राय, भागीरथ यादव, विकास चौबे, राहुल श्रीवास्तव, नीरज रंजन उपाध्याय, हसन अंसारी व दिनेश मांझी गैर हाजिर है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन जारी करते हुए 02-06- 2025 को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version