पुलिस गिरफ्त में हथियार तस्कर।
सोनीपत पुलिस की सेक्टर 7 SAG यूनिट ने उत्तर प्रदेश से आ रही हथियारों की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। हरियाणा और पंजाब में अवैध हथियार सप्लाई करने थे। पंजाब की जेल में बंद आरोपी सोनीपत के तीन आरोपियों से अवैध हथियार की सप्लाई करवाता था
.
SAG यूनिट निरीक्षक अजय धनखड़ के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से केजीपी एक्सप्रेसवे के रास्ते भारी मात्रा में हथियार सोनीपत में सप्लाई के लिए लाए जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर केपी टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक वेगनआर गाड़ी को रोका और तलाशी ली।
तलाशी में गाड़ी के अंदर से आठ अवैध हथियार बरामद हुए, जिनमें पिस्टल और अन्य प्रकार के हथियार शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस को छह मैगजीन और दो जिंदा कारतूस भी मिले।
SAG यूनिट निरीक्षक अजय धनखड़ जानकारी देते हुए।
तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
मौके पर ही पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महक और अंकित के रूप में हुई है, जो गांव भीगान के रहने वाले हैं, और रिंकू, जो मंडोरी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे हथियारों की तस्करी के संबंध में गहन पूछताछ करेंगी।
पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए थे, इन्हें सोनीपत में किसे सप्लाई किया जाना था और इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर आगे की जांच करेगी।
पंजाब जेल से चल रहा था हथियार सप्लाई का नेटवर्क
प्रारंभिक जांच में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि इस पूरे अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क का संचालन पंजाब जेल से हो रहा है। पुलिस के अनुसार, माया नाम का एक व्यक्ति, जो सोनीपत के कामी गांव का रहने वाला है और वर्तमान में पंजाब की जेल में बंद है, इस पूरे रैकेट का सरगना है। जेल में रहते हुए भी माया इन तीनों गिरफ्तार आरोपियों से संपर्क में था और उन्हें हथियारों की डिलीवरी और सप्लाई के निर्देश दे रहा था।
पुलिस को यह भी पता चला है कि माया हथियारों की डिलीवरी लेने के लिए किसी अन्य लड़के को भेजता था, ताकि गिरफ्तार आरोपियों से उसका सीधा संबंध न जुड़ सके।
पुलिस द्वारा बरामद किए गए हथियार।
मथुरा से लाए गए थे हथियार गिरफ्तार आरोपियों में से रिंकू का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस के अनुसार, रिंकू पर पहले से ही हत्या और अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गिरोह कितना संगठित और खतरनाक है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी मथुरा से अवैध हथियारों का यह जखीरा लेकर आए थे।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मथुरा में उन्हें ये हथियार किससे मिले और क्या इस नेटवर्क के तार अन्य राज्यों तक भी फैले हुए हैं। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ये हथियार हरियाणा और पंजाब के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किए जाने थे।