बरनाला में मीडिया से बात करते AAP एससी विंग प्रमुख
पंजाब के जिला बरनाला के हलका महलकलां से विधायक और आम आदमी पार्टी एससी विंग के प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत सिंह पंडोरी ने सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू को चेतावनी दी है।
.
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार डॉ. अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले गुरपतवंत सिंह ने डॉ. बीआर अंबेडकर के खिलाफ गलत टिप्पणियां की थीं और 14 अप्रैल को उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की बात कही थी। जिसे पंजाब सरकार आम आदमी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने बताया कि पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा रची जा रही है और पंजाब सरकार इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने बनाया था, जिसके कारण उनका ना केवल दलितों ही नहीं बल्कि पूरे भारत और भारत में रहने वाले लोगों द्वारा सम्मान किया जाता है। जिसके चलते गुरपतवंत पन्नू को हमारा सिख इतिहास पढ़ने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सभी सरकारी कार्यालयों में डॉ. भीम राव अंबेडकर की तस्वीरें लगाकर उन्हें सम्मान दिया है।