सोहना अनाज मंडी में आढ़तियों से बातचीत करते विधायक तेजपाल तंवर।
गुरुग्राम जिले के सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने अनाज मंडी का दौरा कर किसानों और आढ़तियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। विधायक ने घोषणा की, कि सरकारी खरीद प्रक्रिया में
.
रात में गार्ड किए जाएंगे तैनात
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार किसानों की सरसों को एमएसपी पर खरीद रही है। खरीद में हुई देरी के लिए उन्होंने कुछ प्रक्रियागत दिक्कतों को जिम्मेदार ठहराया। मंडी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रात्रि गार्ड तैनात किए जाएंगे। पुलिस को भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक ने मंडी में अतिक्रमण की समस्या को स्वीकार किया और इसे जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण दौरान ये रहे साथ
मार्केट कमेटी के कम बजट और सफाई कर्मचारियों की कमी को देखते हुए विधायक ने बजट बढ़ाने का वादा किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता सुभाष बंसल, आढ़ती एसोसिएशन प्रधान महेश आर्य, पूर्व भाजपा ब्लॉक प्रधान राजेंद्र सिंह राघव और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चुग सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।