Homeहरियाणासोहना नगर-परिषद ने 16 दुकानदारों के काटे चालान: अतिक्रमण हटाओ अभियान...

सोहना नगर-परिषद ने 16 दुकानदारों के काटे चालान: अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, 6400 नकदी वसूली, दोबारा न लगाने की चेतावनी – Sohna News


नगर परिषद द्वारा रोड से अतिक्रमण हटवाने के बाद का दृश्य।

गुरुग्राम जिले के सोहना नगरपरिषद ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। परिषद की टीम ने दोपहर बाद नगरपरिषद कार्यालय से अग्रसेन चौक तक का क्षेत्र कवर किया। इस दौरान 16 दुकानदारों के चालान काटकर 6400 रुपए की वसूली की गई।

.

सरकारी सड़कों पर कब्जा

बता दें कि कस्बे के बाजारों में अतिक्रमण की स्थिति गंभीर है। मोती प्लाजा, अग्रसेन चौक, बस स्टैंड रोड और अस्पताल रोड पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण देखा गया। दुकानदारों ने सरकारी सड़कों पर कब्जा कर लिया है। इससे राहगीरों को चलने में परेशानी होती है।

कार्यकारी अधिकारी सुमनलता जानकारी देते हुए।

अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा

नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमनलता ने बताया कि अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा। कस्बे को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने का लक्ष्य है। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version