Homeहरियाणासोहना में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, स्टूडेंट की मौत: दोस्त...

सोहना में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, स्टूडेंट की मौत: दोस्त घायल, मोटरसाइकिल में लगी आग, वृंदावन होली खेलने जा रहे थे – Sohna News


हादसे के दौरान जलती बाइक व अस्पताल में विलाप करते परिजन।

गुरुग्राम जिले के सोहना-पलवल रोड पर गांव सांचोली के फ्लाईओवर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया। मामले की सूचना प

.

वाहन ड्राइवर मौके से फरार

जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले साजन(17) और उसका दोस्त ऋतिक(17) दोनों इस्लामपुर से वृंदावन होली मनाने जा रहे थे। स्कॉर्पियो बाइक से टकराने के बाद साइड में पलट गई। वाहन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में साजन की मौत हो गई, जबकि ऋतिक घायल हो गया। मृतक साजन 10वीं कक्षा का स्टूडेंट था। वह गुड़गांव के समीप इस्लामपुर में अपने माता-पिता के साथ किराए पर रहता था।

घायल ऋतिक भी इस्लामपुर का रहने वाला है।

हादसे में घायल ऋतिक।

पुलिस और राहगीरों ने बुझाई बाइक से आग

थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि टक्कर के समय पुलिस की गाड़ी संचोली के समीप थी। पुलिस और राहगीरों ने बाइक में लगी आग को बुझाया। घायल ऋतिक को पहले सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया। बाद में उसे गुड़गांव रेफर कर दिया गया। पुलिस ने साजन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों की हालत बेहद दुखद है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version