गया के इमामगंज प्रखंड के सिद्धपुर विद्यालय में बमबाजी चोरी, तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी ने इस मामले की शिकायत प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से की है और जल्द कार्रवाई की मांग की है।
.
रीना कुमारी के अनुसार, 13 मार्च की रात 11:30 बजे विद्यालय की रसोइया ने सूचना दी कि कुछ असामाजिक तत्वों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है। अगले दिन 14 मार्च की सुबह जब विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि 2 में से 2 लाउडस्पीकर चोरी हो चुके हैं, जबकि एक को पूरी तरह तोड़ दिया गया है। पानी की टंकी और पाइप को भी नुकसान पहुंचाया गया है। इसके अलावा बम और पटाखा भी फोड़ा गया है। जिसके अवशेष मौके पर मौजूद हैं।
स्कूल परिसर में बम के अवशेष।
दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा
विद्यालय की कई बेंच भी तोड़ दी गई हैं, जिससे स्कूल की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। दीवारों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।
प्रधानाध्यापिका ने प्रशासन से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके। घटना से क्षेत्र में रोष है और लोग विद्यालय की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। एसडीपीओ अमित कुमार का कहना है कि यह किसी शरारती तत्वों की करतूत है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।